• Arnya cinema

    प्रख्यात प्रोडक्शन हाउस

    2012 में स्थापित, अरन्या सिनेमा छत्तीसगढ़ के प्रख्यात प्रोडक्शन हाउस में से एक है, जिसे फिल्म निर्माण से संबंधित तकनीकी पहलुओं, जैसे सिनेमैटोग्राफी, संपादन, ध्वनि डिजाइन, दृश्य प्रभाव और उत्पादन प्रबंधन की गहरी समझ है। सिनेमा के संस्थापक राज वर्मा फिल्म निर्माण उद्योग में 20 से भी अधिक वर्षों का अनुभव रखते है । वह दर्शकों के लिए एक सम्मोहक और आकर्षक अनुभव बनाने के लिए फिल्म के दृश्य और म्यूजिक को बहुत सावधानीपूर्वक तैयार करते हैं।

    कलात्मक दृष्टि

    जीवन के सामान्य पहलुओं को सुन्दर और अद्वितीय ढंग से सोचने और पेश करने की क्षमता

    पेशेवर टीम

    फिल्म के अलग अलग पहलुओं जैसे लाइटनिंग, साउंड, पिक्चर,निर्देशन आदि को प्रस्तुतु करने के लिए एक पेशेवर टीम की अहम् भूमिका होती है

    अनुभव

    इंडस्ट्री चाहे कोई भी हो अनुभव और लग्न उस फील्ड में बेहतर प्रदर्शन के लिए बहुत जरुरी होता है
What We Do

हमारी सेवाएं

स्क्रिप्टिंग

स्क्रिप्टिंग के लिए लेखक की एक अलग टीम होती है जो फिल्म की कहानी, गीत,डायलॉग्स आदि पर लेख लिखती है

फिल्म उत्पादन

दर्शको के मनोरंजन और उन तक ज्ञानवर्धक बाते पहुंचाने के लिए वीडियो,लाइटिंग,साउंड्स आदि के माध्यम से उच्च गुणवत्ता की फिल्म प्रोडूस की जाती है

निर्देशन

निर्देशक अपने विचारधारा के आधार पर फिल्म की अंतर्दृष्टि को व्यक्त करने के लिए अनुभवी कलाकारों, टीम के सदस्यों, और अन्य संबंधित लोगों को संगठित करता है

वीडियो संपादन

शॉट सीक्वेंसेस को जोड़ने, आवाज, संगीत,अभिनय, विशेष इफेक्ट्स, और अन्य विजुअल एलीमेंट्स के साथ संपादन का कार्य किया जाता है

संगीत

संगीत एक विशेषता है जो दर्शकों की भावनाओं को स्पष्ट करने और कहानी को मजबूती से प्रस्तुत करने में मदद करती है

वितरण

फिल्म के प्रदर्शन और प्रसारण के लिए सिनेमा हॉलों का चयन, टिकट बुकिंग, प्रचार,और प्रदर्शन सम्बन्धित प्रबंधन शामिल है।

Our Films

Our Upcoming Movies

  • Arnya cinema _About_Raj Verma

    About Filmmaker/Director

    अरण्य सिनेमा के संस्थापक, छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार श्री राज वर्मा सिनेमा जगत के अपने 20 वर्षों से भी अधिक अनुभव के साथ सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अपनी हास्यास्प्रद प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं | बहुगुणी प्रतिभा के धनि श्री राज वर्मा एक कहानीकार, डायरेक्टर, प्रोडूसर व एक अच्छे अभिनेता हैं | छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत को नयी ऊंचाइयों में ले जाने के लिए श्री राज वर्मा का योगदान अनुकरणीय है |


    राज वर्मा एक प्रतिभाशाली निर्देशक और कहानीकार है। उनकी कथा प्रभावी और हास्यपद होती है जो दर्शको के मन को आनंद का अनुभव कराती है। छत्तीसगढ़ में मनोरंजन के साथ सन्देश देने वाली फिल्मो में महारथ हासिल करने वाले राज वर्मा ने अपने जीवन काल में एक से बढ़ कर एक फिल्मो का निर्देशन किया है


    तरी हरी नाना

    टोनही कुप्रथा पर आधारित सन्देश देने वाली फिल्म

    मनमोहिनी

    एड्स जैसे गंभीर विषय पर आधारित

    दूल्हा राजा

    दहेज़ की कुरीतियों पर प्रहार करने वाली पारिवारिक ड्रामा
Arnya cinema

राज वर्मा होंगे फिल्म बी.ए.फाइनल ईयर के फाइनल प्रोड्यूसर..

साल 2023 में राज वर्मा ने छॉलीवूड से जुडी दो दो बड़ी घोषणाएं की है| पहली तो 12 साल बाद वापस आकर बड़े कास्ट के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म “ दूल्हा राजा “ का निर्माण किया जिसमे अभिनय के साथ साथ कहानी और निर्देशन का काम सम्हाला और दूसरा 4 सालों से बंद पड़े “ चंद्रा सिनेमा “ को अपने वितरक साथियों के साथ मिलकर चालू करके वहां छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाया और अब तीसरा धमाका अब तक की सबसे बड़े बजट की
छत्तीसगढ़ी और हिंदी में बन रही फिल्म बी ए फाइनल ईयर के प्रोडूसर बन कर, अब राज वर्मा इस फिल्म को प्रस्तुत करेंगे

इसके पूर्व भी “ मनमोहिनी “ फिल्म को राज वर्मा ने ऐसे ही आधे बिच से सपोर्ट किया था क्योंकि फिल्म की शूटिंग की पूरी तैयारी होने के बाद पहले ही दिन शूट बंद पड़ गया था तब फिल्म के निर्माताओं को एक ऐसे सख्श की जरुरत थी जो न केवल फिल्म को साथ मिलकर कम्पलीट करा पाए बल्कि फिल्म को रिलीज़ भी करा ले जिसे राज वर्मा ने बखूबी अंजाम दिया|

राज वर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की इस फिल्म में निर्माण से सम्बंधित किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप उनके द्वारा नहीं किया जायेगा , फिल्म के निर्देशक प्रणव झा अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से ही फिल्म का निर्माण करने हेतु स्वतंत्र रहेंगे , वे केवल मदद के तौर पर फिल्म के निर्माण को पूर्ण करने में फिल्म के निर्देशक प्रणव झा , फिल्म के निर्माता बलराम साहू का हाथ बंटा रहे हैं

Product

We Make Films & Drama

Arnya cinema _tariharinana

तरी हरी नाना

Arnya cinema _manmohini

मनमोहिनी

Product

दूल्हा राजा